वैलेंटाइन डे कविता नया नया अहसास | Valentines Day Love Kavita Shayari In Hindi

0

वैलेंटाइन डे कविता नया नया अहसास (Valentines Day Love Kavita and Shayari In Hindi)

मुझे हमेशा यकीन था प्यार का मच्छर मुझे कभी नहीं काटेगा, पर शायद इन्सान मलेरिया से बाख जाये पर लवेरिया उसे होकर रहता हैं . जब मुझे अहसास हुआ तब मेने आईने में अपनी ही मुस्कान को देखा ऐसा लगा शायद इससे भोला कोई हैं ही नहीं . अगर प्यार सच्चा हैं तो वो पाने की उम्मीद नहीं करता प्यार बस यही कहता हैं कि हमेशा निस्वार्थ रहे .

प्यार के अहसास को सच में जो महसूस करते हैं वो कभी दुखी नहीं हो सकते प्यार मिले या ना मिले वो खुश ही रहते हैं . प्यार ताकत हैं जो हमेशा ही किसी के साथ होना का अहसास देता हैं और जब इन्सान अकेला ही नहीं तो कभी उदास नहीं होता . ढेर सारी हिंदी कविता व शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे.

वैलेंटाइन कविता नया नया अहसास ( Valentines Day Love Kavita Shayari In Hindi)

valentine s day Love kavita poem in hindi

आज जिंदगी ने करवट बदली हैं
किसी की आवाज दिल को छूने लगी हैं

यूँ तो सोचा ना था कभी
मुझे भी प्यार होगा

जब आईने में अपनी मुस्कान को देखा
एतबार हुआ मुझे कोई तारा मेरे लिए ही टुटा होगा

अब अक्सर ही लम्हे ख्यालों में बीत जाते हैं
किसी की बाहों में सुकून से हम सिमट जाते हैं

अपनी ही दीवानगी में खोती जा रहीं हूँ  मैं
उसे अहसास भी नहीं और परवानी होती जा रही हूँ मैं

दिल टूटने का भी कोई डर नहीं रहा मुझे
प्यार के अहसास में ही गुम होती जा रहीं हूँ मैं

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here