राशन कार्ड क्या है और उसके लिए एप्लाई कैसे करें | How to Apply For Ration Card and Check status in hindi

0

How to Apply For Ration Card and Check status in hindi भारत में हर नागरिक के लिए राशन कार्ड एक आवश्यक और महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार अपने नागरिको को जारी किया जाता है, और मुख्य रूप से उचित मूल्यों की दुकानों / राशन डिपो से खरीदने के लिए भारत में उपयोग किया जाता है. इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी हुई है.

Ration Card Apply search status in hindi

राशन कार्ड क्या हैं (What Is Ration Card)

राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है, जिसे राज्य शासन द्वारा लागू किया जाता है. राशन कार्ड का मुख्य उपयोग स्पेशल मूल्य की दुकानों से सही या कम मूल्य से आवश्यक सामान खरीदने के लिए किया जाता है. सरकार द्वारा कई तरह के राशन कार्ड बनाये जाते है, जैसे गरीबी रेखा के नीचे वाला राशन कार्ड, गरीबी रेखा के ऊपर वालो के लिए राशन कार्ड, अंतयोदय परिवार के लिए राशन कार्ड और सरकार द्वारा कुछ समय के अंतराल मे इन सभी राशन कार्ड को चेक किया जाता है.

राशन कार्ड भारत मे रहने वालो के लिए बहुत ही उपयोगी पत्र है. इसके उपयोग से ग्राहक सही मूल्य पर सामान तो खरीद ही सकता है, साथ ही साथ यह एक पहचान पत्र के रूप मे भी उपयोग भी होता है. समय के साथ साथ राशन कार्ड एक जरूरी पत्र बनता जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति अपना मूल निवाजी प्रमाण पत्र बनाना चाहता है, तो उसे पहचान पत्र के रूप मे राशन कार्ड की कॉपी जमा करनी होती है.

जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे होता है उनके लिए स्पेशल ब्लू राशन कार्ड बनाए गये है, जिससे उन्हे बहुत ही कम मूल्य पर सामान उपलब्ध हो जाता है. पर्मानेंट राशन कार्ड के अलावा सरकार के द्वारा टेम्प्रेरी राशन कार्ड भी बनाया जाता है, जिसका उपयोग कुछ दर्शाये गये समय तक किया जा सकता है.

राशन कार्ड के प्रकार (Types of ration cards in India)

भारत की राज्य सरकार विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है जैसे कि APL (गरीबी रेखा के ऊपर), BPL (गरीबी रेखा से नीचे), उच्च आय वाले लोगों के लिए और अन्त्योदय परिवारों की जरुरत के अनुसार. भारत में तीन प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध हैं-

  • अन्त्योदय राशन कार्ड सबसे गरीब परिवारों के लिए यह कार्ड जारी किया गया है जिनकी कोई स्थिर आय ना हो. अधिक उम्र वाले लोग, बेरोजगार लोग और इस श्रेणी में लेबर लोग आते है. इसके लिए पीले रंग का कार्ड जारी किया गया है.
  • BPL राशन कार्ड यह कार्ड गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए है, जिनकी सालाना आय 10,000 रूपये से कम है. वे इसके लिए एप्प्लाई कर सकते हैं.इनके लिए नीला या गुलाबी या लाल रंग का कार्ड जारी किया गया है.
  • APL राशन कार्ड यह कार्ड गरीबो रेखा के ऊपर आने वाले लोगों के लिए हैं. इस श्रेणी में कोई भी एप्प्लाई कर सकता है. इसके लिए को आयकी सीमा निर्धारित नहीं की गई है. इनके लिए कार्ड नारंगी रंग का जारी किया गया है.

राशन कार्ड के भारत में फ़ायदे (Benefits of ration card)

भारत में प्रत्येक परिवार के लिए राशन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है. हालाँकि राशन कार्ड, पहचान के साथ ही निवासी का एक ठोस सबूत है. यह राज्य या केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दर पर आवश्यक वस्तुएं भी प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है. राशन कार्ड के मुख्य उपयोग इस प्रकार है –

  • यदि आप कभी वोटर आईडी कार्ड के लिए एप्प्लाई करते है तो आप राशन कार्ड की कॉपी आईडी या रहने के स्थान के प्रूफ के रूप दिखा सकते है.
  • राशन कार्ड की कॉपी टेलीफोन कनेक्शन या सिम कार्ड लेने के लिए भी मान्य है.
  • आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी राशन कार्ड को आईडी के रूप में इस्तेमाल कर सकते है.
  • यदि आप पैन कार्ड के लिए एप्प्लाई करते है तो उसमे भी आप अपने पते के सबूत के रूप में इसे प्रयोग में ला सकते हैं.
  • एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए
  • पासपोर्ट के लिए
  • आधार कार्ड के लिए
  • यदि आपको या आपके बच्चे को घरेलू प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो भी आप इसका प्रयोग कर सकते है.

राशनकार्ड का महत्व क्या हैं (Importance Of Ration Card)

राशन कार्ड का मुख्य उपयोग खाने के सामान के वितरण के लिए किया जाता है परंतु इसके अलावा भी राशन कार्ड के कई उपयोग है.

  • राशन कार्ड के द्वारा दैनिक उपयोगी वस्तुए जैसे गेहु, चावल, शक्कर, केरोसिन आदि सही मूल्य पर दी जाती है, और गरीबी रेखा से नीचे वालो को यह कम मूल्य पर दी जाती है.
  • राशन कार्ड एक आइडेंटिक परिचय पत्र के रूप मे भी उपयोगी है
  • अगर कोई व्यक्ति गैस कनैक्शन, टेलीफोन कनैक्शन, पासपोर्ट या बैंक अकाउंट खुलवाना चाहता है, तो राशन कार्ड एक बेसिक प्रूफ के रूप मे उपयोगी होता है. राशन कार्ड एक रेसिडेंटियल प्रूफ के रूप मे भी उपयोगी है.

राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Ration card required documents)

राशन कार्ड को स्थायी राशन कार्ड या घरेलू उपभोक्ता कार्ड भी कहा जाता है. यदि आप अपनी राज्य सरकार से राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेजों में से किसी को भी उन्हें प्रदान करना होगा.

  • वोटर आईडी
  • परिवार के मुखिया के नाम पर बिजली का बिल
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग/ जारीकर्ता प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये पानी का बिल
  • परिवार रजिस्टर में उल्लेखित नाम की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  • टेलीफोन का बिल
  • और कोई भी दस्तावेज जो भारत सरकार द्वारा जारी किया है.

राशन कार्ड के लिए पात्रता (Ration card eligibility)

एक व्यक्ति जो परिवार का मुखिया या उसकी ओर से परिवार का कोई अन्य व्यक्ति, राशन कार्ड के लिए एप्प्लाई कर सकता है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि राशन कार्ड में शामिल सदस्यों को किसी अन्य राशन कार्ड में शमिल न किया गया हो. आप राशन कार्ड तभी बनवा सकते है जब आपको देश की नागरिकता प्राप्त हो. इसके लिए आईडी प्रूफ बहुत जरुरी है. यदि आप भारत के स्थायी नागरिक हैं तो आप इसके लिए पात्र हैं. 

राशन कार्ड कैसे बनाया जाता हैं (How to Make/ apply for Ration Card In Hindi)

  • हर शहर मे एक सर्कल ऑफिस होता है, जहाँ राशन कार्ड के फॉर्म मिलते है. अगर कोई भी व्यक्ति चाहे तो इन ऑफिस से यह फॉर्म खरीद सकता है. इन फॉर्म का मूल्य 50 पैसे होता है तथा गरीबी रेखा के नीचे वालो के लिए यह फ्री होता है.
  • अगर कोई व्यक्ति चाहे तो वह इसे सरकारी वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकता है. इसके लिए वेबसाइट पर से फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालना होता है.
  • राशन कार्ड फॉर्म सबमिट करते समय फार्म के साथ परिवार के मुखिया की 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो लगानी होती है. यह जरूरी होता है कि यह फोटो सरकारी कर्मचारी द्वारा अटैस्टेड हो या व्यक्ति चाहे तो इसे किसी भी व्यक्ति जिसे अटैस्टेड करने का अधिकार हो अटेस्टेड करवा सकता है.
  • आपको फोटो के साथ आपके घर का रेसिडेन्शियल प्रूफ देना होता है और अगर आप रेंट पर रहते है तो आपको अपना रेंट अग्रीमेंट लगाना होता है.
  • अगर आप अपना रेसिडेंटियल प्रूफ देने मे समर्थ नही है, तो FSO के द्वारा आपके 2 पड़ोसियो का स्टेटमेंट लेते है तथा उसे रेकॉर्ड करते है.
  • आपको अपने पुराने राशन कार्ड जो अब मान्य नही रहा की फोटो कॉपी लगानी होती है.
  • इन सब औपचारिकताओ को पूरा करने के बाद फॉर्म को ऑफिस मे जमा करना होता है.
  • फॉर्म सबमिट करने के 1 महीने के अंदर आपका कार्ड बनकर तैयार हो जाता है और आप इसे ऑफिस से प्राप्त कर सकते है.

राशन कार्ड फीस की जानकारी (Ration card fees)

राशन कार्ड फीस एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए अलग अलग है. यदि आपको राशन कार्ड में कोई बदलाव करवाना है तो उसके लिए राज्य सरकार 3/- से 15/- लगते हैं. बेंगलुरु में नया राशन कार्ड के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 रूपये जारी किये गये हैं, BPL कार्ड के लिए 5 रूपये और APL कार्ड के लिए 10 रूपये और कंप्यूटर से निकले गये राशन कार्ड के लिए 45 /- लगते हैं. डुप्लीकेट BPL राशन कार्ड के लिए 15 /- APL राशन कार्ड के लिए 25 रूपये और कंप्यूटर से निकले गए कार्ड के लिए 45 /- लगेंगे.

राशन कार्ड के आवेदन के स्टेटस को चेक करने का तरीका (Ration card status check online)

राशन कार्ड के स्टेटस को चेक करने के लिए निम्न चरण हैं-

  • राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहाँ राशन कार्ड स्टेटस की लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में जाने के बाद दी हुई जानकारी जैसे सिटी / राज्य / पिन कोड और आप्लिकतिओन नंबर आदि. इंटर करें.
  • आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here