राम कपूर की जीवनी व आने वाले शो | Ram Kapoor Biography and Upcoming Show In Hindi

0

राम कपूर की जीवनी व आने वाले शो (Tv Actor Ram Kapoor Biography and Upcoming Show In Hindi)

राम कपूर ने कई सिरियल और फिल्मों में कार्य कर रखा है और ये टेलिविजन की दुनिया के लोकप्रिय और सबसे महंगे अभिनेता हैं. इन्होंने सन् 1997 में अपने करियर की शुरूआत की थी और ये कई धारावाहिकों का हिस्सा भी रहे चुके हैं. धारावाहिकों में इनको लोगों द्वारा पसंद किए जाने के बाद, इन्हें कई सारी फिल्में भी ऑफर की गई थी और इस समय से ये फिल्मी दुनिया से भी जुड़े हुए हैं.

ram gautami kapoor

Table of Contents

राम कपूर की जीवनी

नाम (Name)राम कपूर
जन्मदिन (Birthday)1 सितंबर, 1973
जन्म स्थान (Birth Place)जलंधर, पंजाब, भारत
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)मुंबई
शिक्षा (Education) स्नातक की उपाधि
धर्म (Religion)हिन्दू
कास्ट (Cast)पंजाबी
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation) अभिनेता
  
कुल संपत्ति (Net Worth)

राम कपूर के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name)अनिल कपूर
माता का नाम (Mother’s Name)रीता कपूर
बहन का नाम  (Sister’s Name)अरुणा कपूर
पत्नी का नाम (Wife’s Name)गौतमी कपूर
बच्चों का नाम (Children’s Name)बेटी का नाम सिया कपूर और बेटे का नाम अक्स कपूर

  राम कपूर का जन्म और परिवार (Birth Details And Family Details)-

  • राम कपूर का जन्म पंजाब राज्य के जलंधर शहर में हुआ था, लेकिन इनका बचपन मुंबई शहर में बिता हुआ है.
  • राम कपूर के पिता एक विज्ञापन और विपणन कार्यकारी के रूप में कार्य किया करते थे. वहीं इनकी मां एक गृहणी हुआ करती थी और इनकी एक बहन भी है.
  • इन्होंने सन् 2003 में गौतमी कपूर से विवाह किया था और इस दंपत्ति के कुल दो बच्चे हुए हैं, जिनमें से एक लड़की और एक लड़का है.

राम कपूर की शिक्षा (Education)-

  • राम कपूर ने अपनी शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से हासिल की हुई है और इसी स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही इन्होंने अभिनय करना शुरू किया था और अपने स्कूल के कई नाटकों में भाग लिया था.
  • अपनी 10 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने कोडाईकनाल इंटरनेशनल स्कूल में दाखिल लिया था और अपनी आगे की शिक्षा यहां से प्राप्त की थी. वहीं अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत इन्होंने अपने करियर अभिनय में बनाने का निर्णय लिया था और ये अभिनय सिखने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे और यहां पर इन्होंने अभिनय सिखाने से जुड़ी एक अकादमी में दाखिल लिया था.

राम कपूर के जीवन से जुड़ी जानकारी-

  • इन्हें टी.वी देखना बिल्कुल पसंद नहीं है और ये अपने धारावाहिकों को भी टी.वी पर नहीं देखते हैं. और राम कपूर अपना ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते है.
  • राम कपूर पहले काफी स्मोकिंग किया करते थे और कहा जाता है कि एक दिन में ये 50 सिगरेट पीया करते थे. हालांकि इन्होंने अपनी बेटी के कहने पर इस आदत को छोड़ दिया है.

राम कपूर का लुक (Look)-

44 वर्षीय राम कपूर देखने में आम व्यक्तियों की तरह ही हैं और ये काफी हेल्दी हैं. इनका लुक कुछ इस प्रकार है-    

रंग (color)गेहूंआ
लम्बाई (Height)5 फुट 9 इंच
वजन (Weight)96 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)45-38-14(बाइसेप्स)
आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला

राम कपूर का टी.वी करियर (Tv Career)

साल 1997 में इन्होंने अपने जीवन का प्रथम धारावाहिक किया था, जिसका नाम न्याय था और इस धारावाहिक में इनके किरदार का नाम गौरव हुआ करता था. ये धारावाहिक करने के एक साल बाद इन्हें हिना नामक सीरियल ऑफर हुआ था और इस सीरियल में इन्होंने डॉक्टर की भूमिका निभाई थी.

राम कपूर के आने वाले टी.वी शो और फिल्म (Ram Kapoor’s Upcoming TV Show And Films ) –

  • इस वक्त इनका ‘जिंदगी की क्रॉस रोड’ नामक शो टी.वी पर आ रहा है और इस शो के बाद राम कपूर अपने किस प्रोजेक्ट को शुरू करने वाले हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं हैं.
  • राम कूपर की इस साल ये लवरात्रि नामक फिल्म आने वाली है और इस फिल्म में ये आयुष शर्मा के साथ कार्य करते नजर आएंगे. यह फिल्म 5 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.

राम कपूर के जीवन के प्रसिद्ध धारावाहिक (Ram Kapoor Famous TV Serials) –

कसम से (Kasamh Se)

कसम से नाटक साल 2006 में आया था और इस नाटक में इन्होंने जय उदय वालिया नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था. जो कि काफी अमीर होता है और उसे अपनी आयु से, काफी कम उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. वहीं किन्हीं कारणों के चलते जय की शादी उस लड़की की बहन से हो जाती है, जिसे वो प्यार करता है.

बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achhe Lagte Hain)

ये नाटक साल 2011 में आया था और ये चार साल तक चला था. इस नाटक में राम ने राम अमरनाथ कपूर नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था और इस नाटक में इनकी पत्नी का किरादार साक्षी तनवर ने निभाया था.

 राम कपूर द्वारा किए गए कुछ धारावाहिकों की जानकारी-

धारावाहिक किस साल आया थाकिरदार का नाम
संघर्ष1999पीताम्बर
कविता2000ऋषि ग्रोवर
घर एक मंदिर2000राहुल
क्योंकि सास भी कही बहू थी2000शादाब
बसेरा2009केशु भाई संघवी
दिल की बातें दिल ही जाने2015राम अहुजा
क्रॉस रोड 2018बतौर एंकर कर रहे हैं कार्य

  राम कपूर द्वारा की गई फिल्म (Ram Kapoor Films)

प्रथम हिंदी फिल्मी

धारावाहिकों में कार्य करने के अलावा इन्होंने कई फिल्म में भी कार्य कर रखा है और इनके जीवन की प्रथम फिल्म का नाम  50 डे वॉर कारगिल था और इस फिल्म में इन्होंने पांच तरह के किरदार किए थे.

राम कपूर की प्रसिद्ध फिल्मों के बारे में जानकारी (Ram Kapoor Famous Films)

फिल्मसालकिरदार
हजारों ख्वाहिशे  ऐसी2003अरुण मेहता
कार्तिक कॉलिंग कार्तिक2010कामथ
उड़ान2010जिमी
स्टूडेंट ऑफ द ईयर2012अशोक नंदा
मेरे डैड की मारुति2013तेज खुल्लर,
शादी के साइड इफेक्ट्स2014रणवीर
हमशकल्स2014कई किरदार
लक्ष्मी2014अविनाश
कुछ कुछ लोचा है 2015प्रवीण पटेल
बार बार देखो2016विनोद कपूर

राम कपूर को मिले अवॉर्ड (Awards List)-

राम कपूर को एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं और ये अवॉर्ड इन्हें इनके धारावाहिकों के लिए दिए गए हैं.

अवॉर्ड का नाम एवं सीरियल सालश्रेणी
इंडियन टेलीविज़न अकादमी पुरस्कार – कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं 2006, 2012सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूरी)
भारतीय टेलि पुरस्कार– कसम से 2006सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लोकप्रिय)
दादासाहेब फाल्के – बड़े अच्छे लगते हैं 2011सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन अभिनेता

राम कपूर की कुल संपत्ति (Net Worth)

राम कपूर प्रत्येक एपिसोड करने के लिए 1.50 लाख रुपए की राशि लेते हैं और ये एक महीने में केवल 15 दिन ही कार्य करना पसंद करते हैं. हालांकि इनके पास कुल कितनी संपत्ति है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है.

राम कपूर के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें (Interesting Facts)-

  • एक्टिंग में अपना करियर शुरू करने के दौरान राम कपूर को कई सारे रोल ऑफर हुए थे, लेकिन इन्होने इन ऑफरों को स्वीकार नहीं किया था और सही रोल मिलने पर ही इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी.
  • राम कपूर 20 से भी अधिक टीवी कार्यक्रमों का हिस्सा रहे हैं और इन्होंने राखी का स्वयंवर नामक शो को होस्ट भी किया हुआ है.
  • बड़े अच्छे लगते हैं नाटक में इन्होंने साक्षी तनवर के साथ एक रोमांटिक सीन फिल्माया था, जिसकी उस वक्त काफी चर्चा हुई थी.

राम कपूर की पसंद (Likes)

राम कपूर को बाइकों का काफी शौक है और इनके पास कई सारी बाइक हैं. इतना ही नहीं ये कई बार अपने काम पर कार की जगह बाइक से जाना पसंद करते हैं.

पसंदीदा खाना (Favourite Food)भारतीय खाना, शेफर्ड पाई, ब्लैक फॉरेस्ट केक और चीनी व्यंजन
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)  जानकारी नहीं
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)जानकारी नहीं
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)ग्रे


राम कपूर के साथ जुड़े विवाद (Controversy)

  • पैसे ना लौटने से जुडा विवादसाल 2017 में कोलाबा फर्म ने इनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था और इस फर्म का आरोप था कि इस अभिनेता ने इनसे 35 लाख रुपए उधार लिए थे और जब इन पैसों को चुकाने का समय आया था, तो राम कपूर ने इस फर्म को पैसे देने से मना कर दिया था.
  • राम कपूर की लव स्टोरी (Love Story And Affair)

राम कूपर की मुलाकात अपनी पत्नी से पहली बार घर एक मंदिर नामक सीरियल की शूटिंग के समय हुई थी और इस सीरियल में ये दोनों साथ कार्य किया करते थे. कार्य करने के दौरान इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद इन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. वहीं एक पार्टी में राम ने गौतमी के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा था और इस प्रस्ताव को गौतमी ने मंजूर कर लिया था. जिसके बाद इन्होंने साल 2003 में वेलेंटाइंन डे के दिन विवाह कर लिया था.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here