नरेन्द्र मोदी अनमोल वचन| Narendra Modi Quotes In Hindi

0

नरेन्द्र मोदी अनमोल वचन (Narendra Modi Quotes In Hindi)

नरेंद्र मोदी जो भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 30 साल बाद पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई हैं | नरेंद्र मोदी  ना केवल देश में अपितु पूरी दुनियाँ में अपनी वाक् शक्ति से जाने जाते हैं | उनके कहे शब्दों ने कई भारत वासी के साथ साथ विदेशियों की मानसिकता पर भी विशेष प्रभाव डाला हैं |

SNबिंदु नरेन्द्र मोदी जीवन परिचय
1पूरा नाम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी
2जन्म 17 सितम्बर 1950
3गुजरात मुख्यमंत्री 2001-14
4प्रधानमंत्री 2014 से वर्तमान
5राजनैतिक समूह भारतीय जनता पार्टी
6अवार्ड्सCNN-IBN इंडियन ऑफ़ द ईयर

Narendra Modi Quotes In Hindi

नरेन्द्र मोदी अनमोल वचन (Narendra Modi Quotes In Hindi)

Narendra Modi Quotes 1

I can promise you. If you work 12 hours, I will work for 13. If you work 14 hours, I will work for 15 hours. Why? Because I am not a pradhan mantri, but a pradhan sevak.

मैं भारत की जनता से वादा करता हूँ कि अगर नागरिक 12 घंटे काम में देते हैं तो मैं नरेन्द्र मोदी 13 घंटे काम करूँगा अगर नागरिक 14 घंटे काम में देंगे तो मैं 15 घंटे काम करूँगा क्यूंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं हूँ मैं प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी हूँ |

Narendra Modi Quote 2

I come from a poor family and I want the poor to get dignity. We want to start a movement for a clean India. If we have to build a nation, let us start from the villages.

मैं नरेन्द्र मोदी एक गरीब परिवार से हूँ और उसी रूप में गरिमा प्राप्त करना चाहता हूँ | हम एक स्वच्छ भारत का अभियान शुरू करना चाहते हैं | यदि हम एक स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं तो चलिए हम गाँव से इसकी शुरुवात करें |

Narendra Modi Quote 3

India used to be known as the land of snake charmers. Today, our IT professionals have left the world spellbound.

भारत को सपेरों के देश के नाम से जाना जाता था और आज हमारे देश के आईटी पेशवरों ने दुनियाँ को मंत्रमुग्ध कर दिया हैं कहने का तात्पर्य यह हैं कि सपेरे जिस तरह सांप को अपने तरफ आकर्षित करता हैं उसी तरह आईटी पेशेवरों ने पूरी दुनियाँ को किया हैं |

Narendra Modi Quote 4

There is no full stop in politics.

राजनीति का कोई अंत नहीं होता |

Narendra Modi Quote 5

In democracy, people’s verdict is always final and we all have to accept it with humility

लोकतंत्र में जनता का फैसला अंतिम होता हैं जिसे हम सभी को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए|

Narendra Modi Quote 6

For every policy they have a precedent. My grandmother did this, my father did that and my great-grandfather did something else. Is this how you run a country?

प्रत्येक नीति के लिए कुछ पूर्व उदाहरण होते हैं | मेरी दादी ने ऐसा किया | पिता ने ऐसा किया और दादी के पिता ने ऐसा किया | क्या इस तरह एक देश चलाया जा सकता हैं | अर्थात बड़े बूढों से मार्गदर्शन लेना अलग बात हैं और उनके कर्मो का फल लेना अलग 

Narendra Modi Quote 7

I want to ask parents, when daughters turn 11 or 14, they keep a tab on their movements. Have these parents ever asked their sons where they have been going, who they have been meeting? Rapists are somebody’s sons as well! Parents must take the responsibility to ensure that their sons don’t go the wrong direction.

मैं नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) उन माता पिता से सवाल करना चाहता हूँ जो अपने 11 अथवा 14 वर्ष की बच्ची पर लगाम लगाते हैं | जबकि माता पिता को अपने लड़के से पूछना चाहिए वे कहाँ जा रहे हैं किससे मिल रहे हैं ? क्यूंकि बलात्कारी भी किसी की संतान हैं माता पिता का कर्तव्य हैं कि वो आशवासित रहे कि उनका बेटा किसी गलत दिशा में नहीं बढ़ रहा हैं |

Narendra Modi Quote 8

Can someone tell me, whatever we are doing, have we asked ourselves if our work has helped the poor or come to benefit the nation in any way? We should come out of the ‘Why should I care’ attitude and dedicate ourselves to the nation’s progress.

क्या मुझे कोई बता सकता हैं कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं, हमने अपने आपसे पूछा हैं, क्या हमारे द्वारा किये गए काम से गरीबों को कोई मदद मिली हैं ? या राष्ट्र को कोई भी लाभ हुआ हैं ? हमें अपने इस व्यवहार ,जिसमे हम सोचते हैं कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, से बाहर निकलना चाहिए और अपने आपको देश की प्रगति में समर्पित करना चाहिए |

Narendra Modi Quote 9

‘I did not get an opportunity to die for the country, but I have got an opportunity to live for the country’.

मुझे अपने देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला पर मुझे देश के लिए जीने का मौका मिला हैं अर्थात देश के हीत में काम करना भी देशभक्ति हैं |

Narendra Modi Quote 10

Every voter became Narendra Modi.’

हर मतदाता नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बन गया | 

Narendra Modi Quotes In Hindi आपको क्या शिक्षा देते हैं कमेंट करें 

होम पेजयहाँ क्लिक करें

 अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here